आज़ाद समाज पार्टी का एक प्रयास, आखिरकार कपाली वार्ड 19 में शुरू हुआ बिजली का कार्य…

Jamshedpur news: कपाली वार्ड संख्या 19 के लोग वर्षों से बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित थे। क्षेत्र में खंभे, तार और ट्रांसफॉर्मर की अनुपलब्धता के कारण स्थानीय निवासियों को अंधेरे और असुविधा भरी ज़िंदगी जीनी पड़ रही थी।

इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए आज़ाद समाज पार्टी सरायकेला-खरसावां के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद ने एस.डी.ओ. को एक आवेदन सौंपा। पार्टी की सतत पहल और प्रशासनिक स्तर पर हुई कार्रवाई के बाद अब जाकर बिजली व्यवस्था को लेकर काम की शुरुआत हो पाई है।

कार्य के आरंभ के समय ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद, वरिष्ठ महासचिव मोहम्मद शमशेर, श्री शमीम साहब और श्री मुकीम साहब मौके पर मौजूद थे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते दिखे।यह पहल कपाली वार्ड 19 के लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण है।

हालांकि कार्य की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अब देखना यह होगा कि आगे इसका कार्य कितना प्रभावी होता है और स्थानीय लोगों को असल लाभ कब तक और कितनी गुणवत्ता के साथ मिल पाता है।