|

आज़ाद समाज पार्टी का एक प्रयास, आखिरकार कपाली वार्ड 19 में शुरू हुआ बिजली का कार्य…

खबर को शेयर करें
1000189939

Jamshedpur news: कपाली वार्ड संख्या 19 के लोग वर्षों से बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित थे। क्षेत्र में खंभे, तार और ट्रांसफॉर्मर की अनुपलब्धता के कारण स्थानीय निवासियों को अंधेरे और असुविधा भरी ज़िंदगी जीनी पड़ रही थी।

1000189941

इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए आज़ाद समाज पार्टी सरायकेला-खरसावां के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद ने एस.डी.ओ. को एक आवेदन सौंपा। पार्टी की सतत पहल और प्रशासनिक स्तर पर हुई कार्रवाई के बाद अब जाकर बिजली व्यवस्था को लेकर काम की शुरुआत हो पाई है।

1000189940

कार्य के आरंभ के समय ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद, वरिष्ठ महासचिव मोहम्मद शमशेर, श्री शमीम साहब और श्री मुकीम साहब मौके पर मौजूद थे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते दिखे।यह पहल कपाली वार्ड 19 के लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण है।

1000189942 1
Oplus_131072

हालांकि कार्य की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अब देखना यह होगा कि आगे इसका कार्य कितना प्रभावी होता है और स्थानीय लोगों को असल लाभ कब तक और कितनी गुणवत्ता के साथ मिल पाता है।