स्वास्थ्य विभाग में 700 करोड़ के घोटाले का आरोप, विधायक सरयू राय ने सरकार से की जांच की मांग
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग में 700 करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका जताते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है। उनका कहना है कि विभाग के अधिकारी इतने बड़े खर्च का हिसाब देने में असमर्थ हैं। राय ने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में चपरासी से लेकर सचिव तक सभी इस घोटाले में शामिल हैं, और जब तक इन्हें बदला नहीं जाएगा, घोटाले की सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कार्रवाई नहीं करते, तो यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचेगा। विधायक ने मांग की है कि जिन अधिकारियों से खर्च का व्यौरा नहीं दिया जा रहा है, उन्हें उनके पद से हटाकर जांच के लिए नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यदि जांच में ढिलाई बरती गई तो वे इस मुद्दे को विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाएंगे।