RRB NTPC परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, वायरल वीडियो से मचा बवाल, रांची सेंटर की तीसरी पाली की परीक्षा रद्द…

Jharkhand: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की NTPC परीक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। राजधानी रांची के तुपुदाना स्थित TCS ION Digital Center में परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं। एक अभ्यर्थी द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
वायरल वीडियो में एक अभ्यर्थी दावा करता दिख रहा है कि परीक्षा के दौरान कई कंप्यूटर अचानक बंद हो गए जबकि कुछ सामान्य रूप से चलते रहे। उसने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा हॉल में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था और कुछ परीक्षार्थियों को उत्तर तक बताए जा रहे थे। यह वीडियो जयराम महतो की पार्टी से जुड़े छात्र संगठन जेबीकेएसएस (JBKSS) ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर साझा किया है।
JBKSS ने लिखा है “अब #NTPC रेलवे एग्जाम में भी गड़बड़ी होने लगी है, ये वीडियो Tupudana, TCS ION Digital, Ranchi की है।”
छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए RRB ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और संबंधित सेंटर से CCTV फुटेज तलब किया है। साथ ही विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती रांची सेंटर की तीसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।भर्ती प्रक्रिया और पदों का विवरणरेलवे की यह भर्ती NTPC (Non-Technical Popular Category) के अंतर्गत हो रही है।
पदों की संख्या—
•ग्रेजुएट लेवल: 8113 पद
•अंडरग्रेजुएट लेवल: 3445 पद (शेड्यूल आना बाकी)
•कुल आवेदन: 1.21 करोड़ से अधिक
•ग्रेजुएट लेवल के प्रमुख पद:
•गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144 पद
•मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक – 1736 पद
•वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट – 732 पद
•स्टेशन मास्टर – 994 पद
•जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 1507 पद
चयन प्रक्रिया—
•CBT 1 और CBT 2 (सभी पदों के लिए)
•CBAT (स्टेशन मास्टर के लिए)
•टाइपिंग टेस्ट (वरिष्ठ लिपिक और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के लिए)राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में तकनीकी खामी और निगरानी की कमी जैसी गंभीर शिकायतें सामने आना चिंता का विषय है।
लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के माध्यम से नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब सभी की नजर RRB की जांच रिपोर्ट पर है जो तय करेगी कि परीक्षा कितनी पारदर्शी थी और आगे की प्रक्रिया कैसी होगी।