अल कबीर पॉलिटेक्निक द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान किया गया आयोजित, पौधारोपण, निबंध लेखन जैसे कई गतिविधि किए गए
अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान आयोजित किया गया, जिसके तहत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” विषय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हाउसकीपिंग कमिटी और स्वच्छता क्लब द्वारा हस्त-प्रक्षालन का महत्व सिखाया गया, साथ ही पौधारोपण, निबंध लेखन, और पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
24 सितंबर को प्रथम वर्ष के छात्रों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में अल-कबीर पॉलिटेक्निक से कपाली थाना तक स्वच्छता रैली निकाली, जिसमें छात्रों ने हाथ से लिखे स्लोगनों द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य वारिस एस. इमाम ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व और एक बेहतर समाज निर्माण के लिए स्वभाव और आचरण की स्वच्छता पर बल दिया।
इस अभियान के अंतर्गत कपाली थाना के अधिकारियों ने भी छात्रों को संबोधित किया और स्वस्थ समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष व्याख्यान देते हुए संस्थान की शिक्षिका श्रीमती शेख सनोबर ने स्त्री-स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। अल-कबीर पॉलिटेक्निक ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के माध्यम से सभी हितधारकों से आह्वान किया कि वे समाज में स्वच्छता को बढ़ावा दें, जिससे स्थायी स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।