अल-हिरा लाइब्रेरी को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला ‘कविता पत्रिका सम्मान 2024

अल-हिरा लाइब्रेरी को जमशेदपुर के तुलसी भवन, बिस्टुपुर में ‘कविता पत्रिका सम्मान पुरस्कार 2024’ से नवाजा गया है। पिछले 20 वर्षों से यह पुस्तकालय शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, जिसका लाभ अनेक विद्यार्थियों को मिल रहा है।

इस वर्ष, लाइब्रेरी के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रहे छह छात्रों ने प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में सफलता हासिल की, जो स्वयं में गर्व की बात है।

इस सम्मान से अल-हिरा लाइब्रेरी की टीम के सभी सदस्यों को बधाई, जिन्होंने शिक्षा के प्रसार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। यह पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयासों को दर्शाता है।