सोनम केस के बाद अब मेघालय में नम्रता बोरा की रहस्यमयी मौत ने बढ़ाई हलचल, परिवार ने बताया एक्सीडेंट नहीं है मर्डर…

खबर को शेयर करें
1000197695

Azad Reporter desk: मेघालय पुलिस के सामने एक और रहस्यमयी मौत की गुत्थी आ खड़ी हुई है। सोनम रघुवंशी मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि अब असम की 25 वर्षीय लॉ इंटर्न नम्रता बोरा की संदिग्ध मौत ने नया मोड़ ले लिया है। परिवार इसे महज एक सड़क हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या बता रहा है।नम्रता बोरा असम के गोलघाट जिले के धोड़ांग गांव की रहने वाली एक होनहार लॉ छात्रा थीं।

हाल ही में वह शिलांग घूमने गई थीं जहां उनके साथ AIUDF विधायक के बेटे अनायतुल वद्दू सहित मृगांका बोरा, प्रज्ञा दिहिंगिया और गायत्री बोरा थे।यह हादसा 4 जून की सुबह करीब 4:15 बजे री-भोई जिले के नोंगपोह में हुआ जब इनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में नम्रता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी चार को हल्की चोटें आईं।

परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने इसे साधारण एक्सीडेंट मानने से इनकार कर दिया।नम्रता के भाई ऋषभनंद बोरा ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है जिसमें चारों दोस्तों को संदेह के घेरे में रखा गया है। परिवार का कहना है कि अगर यह सिर्फ हादसा था तो अनायतुल और गायत्री घटनास्थल से क्यों भागे? क्यों सिर्फ मृगांका और प्रज्ञा नम्रता को अस्पताल ले गए? सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस को सूचना देने में देरी क्यों हुई? परिवार का यह भी दावा है कि नम्रता की बॉडी पर कुछ ऐसे निशान थे जो किसी एक्सीडेंट की नहीं बल्कि किसी हमले की ओर इशारा करते हैं।

मेघालय पुलिस के सामने जहां सोनम केस अंतिम जांच चरण में है वहीं नम्रता केस पुलिस के लिए नई चुनौती बनकर सामने आया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को हादसा मान रही है लेकिन परिवार की FIR और बढ़ते मीडिया दबाव के चलते जांच को आगे बढ़ाया गया है। पुलिस नम्रता के कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल डाटा और आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है।