Air India के बाद अब Indigo में आ रही है तकनीकी खामी!! रायपुर एयरपोर्ट पर नहीं खुला इंडिगो फ्लाइट का गेट, आधे घंटे तक फंसे रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य यात्री…

Azad Reporter desk: Air India की लगातार तकनीकी दिक्कतों और परेशानियों के बाद अब Indigo में भी तकनीकी चूक की खबर सामने आई है।मंगलवार दोपहर दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6E 6312 में तकनीकी खराबी आ गई। फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे रायपुर के वीर नारायण एयरपोर्ट पर लैंड हुई लेकिन लैंडिंग के बाद मुख्य गेट नहीं खुला। इसके कारण विमान में सवार सभी यात्री करीब आधे घंटे तक अंदर ही फंसे रहे।
इस फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे समेत कई यात्री मौजूद थे। गेट खोलने की कोशिशों के दौरान केबिन स्क्रीन पर कोई सिग्नल नहीं आ रहा था जिससे थोड़ी घबराहट की स्थिति बन गई। बाद में तकनीकी टीम ने दरवाजा खोलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि यह पूरी तरह तकनीकी समस्या थी। फिलहाल फ्लाइट की जांच चल रही है। किसी को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन इस घटना ने एयरलाइन की तकनीकी निगरानी और एयरपोर्ट की तैयारियों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।