1000212733

आदित्यपुर पुलिस की बड़ी सफलता : 8.22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल…

खबर को शेयर करें
1000212733

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस को नशा कारोबार के खिलाफ एक और अहम सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश और SDPO समीर कुमार सर्वैया के नेतृत्व में गठित टीम ने मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवक की पहचान तैयब अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 8.22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सर्वैया ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी तैयब अंसारी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।