ईचागढ़ में ट्रैक पलटने से युवक की मौत…
Azad reporter desk: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जरवा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान आसन समासी (24) के रूप में हुई है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के मराईंगपीड़ी गांव का रहने वाला था।आसन पिछले कुछ महीनों से ईचागढ़ में रहता था और ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। रोज की तरह वह ट्रैक्टर में बालू लोड कर किसी के यहां सप्लाई देने जा रहा था, इसी दौरान जरवा गांव के पास एक बड़े बम्पर के पास ब्रेक मारते ही ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसी में दब गया।
आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।