सरायकेला जिले के सोना नदी में डूबने से युवक की मौत, सकलाडीह का था रहने वाला…

Seraikela Kharsawan: सरायकेला जिले के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सकलाडीह गांव के एक गूंगा-बहरा युवक की सोमवार दोपहर सोना नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान 26 वर्षीय युवक के रूप में हुई है जो मुंडाटांड़ के एक टेंट हाउस में काम करता था और लंबे समय तक घर नहीं आता था।
जानकारी के अनुसार युवक उकरी पुल के पास नहाने गया था। नहाने के बाद वह नदी किनारे एक पत्थर पर खड़े होकर पूजा करने लगा तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। आसपास मौजूद बच्चों ने घटना की जानकारी लोगों को दी। सूचना मिलने पर सीनी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।