जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र में पेड़ की भारी डाली गिरने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम…

Jamshedpur: जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकादा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 33 वर्षीय गुरुचरण मुदी की जान चली गई।जानकारी के अनुसार गुरुचरण मुदी सुबह अपनी बकरियों को चराने गांव के मुदी पाड़ा इलाके की ओर गए थे। तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए वे एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।
इसी दौरान अचानक तेज आंधी आई जिससे पेड़ की एक भारी डाली टूटकर सीधे उनके सिर पर आ गिरी। डाली गिरते ही वे वहीं बेहोश हो गए।
परिजनों ने तत्काल उन्हें बोड़ाम के एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के लिए पहुंचाया जहां से उन्हें पटमदा स्थित माचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बोड़ाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा। देर शाम उनका अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया।
गुरुचरण मुदी अपने दो भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका विवाह गांव की ही अमृता मुदी से हुआ था। उनके परिवार में तीन छोटी बेटियां हैं आरती (7), भारती (5) और लक्ष्मी (2)। इस हादसे के बाद पत्नी अमृता गहरे सदमे में हैं और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही बोड़ाम के पीएलवी निताई चंद्र गोराई मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने श्रम विभाग से आर्थिक सहायता, प्रखंड कार्यालय से पारिवारिक लाभ योजना और बच्चों को प्रायोजन योजना से जोड़ने का आश्वासन दिया।
अंचलाधिकारी को भी घटना की सूचना दी गई है जिन्होंने जांच के बाद आपदा प्रबंधन फंड से सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है।इस घटना ने एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं में सतर्कता और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को रेखांकित किया है।