जमशेदपुर के गोविंदपुर में युवक ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान हुई मौत…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। छोटा गोविंदपुर निवासी 40 वर्षीय नीरज कुमार झा ने दो दिन पहले ज़हर खा लिया था। गुरुवार को TMH अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि ज़हर खाने के बाद नीरज की हालत बेहद गंभीर हो गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
नीरज द्वारा ज़हर खाने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिवारवालों के अनुसार नीरज पिछले कुछ दिनों से बहुत शांत और गुमसुम रहने लगे थे लेकिन उन्होंने कभी अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं की। अचानक इस तरह ज़हर खाने की खबर से पूरा परिवार और मोहल्ला स्तब्ध है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।