जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर से सिदगोड़ा से लाखों रुपये लेकर फरार महिला पकड़ायी, कई मामलों में थी फरार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की ठगी कर फरार चल रही महिला को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला की पहचान घाटशिला के गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हंस भवन की रहने वाली गौरी मिश्रा के रूप में हुई है। सिदगोड़ा थाना की पुलिस टीम ने उसे साकची गोलचक्कर के पास से धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार गौरी मिश्रा कुछ वर्षों से जमशेदपुर के पदमा रोड स्थित मकान संख्या 166 में किराये पर रहती थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान बगल की सुखिया रोड निवासी कमलजीत कौर से हो गई। पारिवारिक रिश्ते में विश्वास जमाने के बाद गौरी ने अपनी बेटी के इलाज का बहाना बनाकर कमलजीत कौर से धीरे-धीरे कर करीब 10 लाख रुपये ले लिए।
काफी समय तक पैसे वापस नहीं करने पर जब दबाव बनाया गया तो गौरी मिश्रा ने चेक दिया जो बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई की लेकिन आरोपी महिला किसी भी सुनवाई में कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी वह लगातार अपना ठिकाना बदलती रही और पुलिस को चकमा देती रही।
सूत्रों के अनुसार गौरी मिश्रा पर घाटशिला थाना में भी कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और जमशेदपुर में भी कई लोगों से ठगी कर चुकी है। लेकिन इस बार वह सिदगोड़ा पुलिस की गिरफ्त में आ गई।फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।