1000203855

सरायकेला जिले के तालाब में डूबने से महिला की मौत, परिवार पालने के लिए करती थीं मेहनत-मजदूरी…

खबर को शेयर करें
1000203855

Jharkhand: सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र के खूंटी कुरली गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 57 वर्षीय महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान तारिणी महतो के रूप में हुई है, जो गांव में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती थीं।

जानकारी के अनुसार तारिणी महतो रोज़ की तरह दोपहर में तालाब में स्नान करने गई थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चली गईं। काफी देर तक बाहर न निकलने पर आसपास के लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और कुछ ही देर में तालाब से बाहर निकाला। तुरंत ही उन्हें गंभीर हालत में MGM अस्पताल जमशेदपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तारिणी महतो चार बच्चों की मां थीं और अकेले ही परिवार की ज़िम्मेदारियां उठाती थीं। उनकी असमय मौत से गांव में शोक की लहर है।

सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें।