जमशेदपुर में महिंद्रा शोरूम के शटर का काम करने के दौरान करंट की चपेट में आया वेल्डर…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। वीमेंस कॉलेज के सामने स्थित महिंद्रा शोरूम के शटर का काम कर रहे एक वेल्डर कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना शाम करीब 8:30 बजे की है ।
मृतक की पहचान जुगसलाई एचके टावर के नजदीक गौरीशंकर रोड निवासी 37 वर्षीय एसके रहमान अली उर्फ गब्बर के रूप में हुई है ।
काम के दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और वहीं गिर पड़ा। साथ में मौजूद हेल्पर भी इस हादसे में घायल हुआ है।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गब्बर को TMH पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और कुछ देर तक वहां हंगामा भी हुआ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।