IMG 20250408 WA0027

हजारीबाग में हुआ भीषण सड़क हादसा, कई यात्री जख्मी..

खबर को शेयर करें

Jharkhand news: हजारीबाग में आज यानी मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। NH पर पैसेंजर्स से भरी एक बस और माल लदे एक ट्रक में भयंकर टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलट गया। वहीं, बस की परखच्चे उड़ गये। बस का ड्राइवर सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसा रह गया।

जानकारी के अनुसार वो बच नहीं सका। वहीं, बस में सफर कर रहे अधिकतर यात्री बेतरह जख्मी हो गये। किसी का माथा फट गया तो किसी का पैर कट गया। किसी का हाथ अलग हो गया तो कोई पूरा लहुलूहान हो गया। टक्कर के बाद जख्मी लोगों की चीख-चित्कार से पूरा इलाका दहल उठा। सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।

IMG 20250408 WA0026