जमशेदपुर में बेंगलुरु से लौटी महिला में मिला कोरोना का संदिग्ध मामला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…

खबर को शेयर करें
1000193103

Jamshedpur news: जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण का एक संभावित मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कदमा की रहने वाली 44 वर्षीय महिला जो 25 मई को बेंगलुरु से जमशेदपुर लौटी थी में बुखार, सर्दी-खांसी और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद परिजनों ने उसे सोनारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर तत्काल एंटीजन टेस्ट कराया गया जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद महिला का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट अगले 48 घंटे के भीतर आने की संभावना है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।

फिलहाल महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।जमशेदपुर में इस संभावित मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है और महिला के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर निगरानी शुरू कर दी गई है।