IMG 20250324 WA0027
|

गाड़ी में घुस बैठा था सांप, रेस्यू टीम ने बचाई जान…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के डिमना, संकोसाई रोड नंबर 5 पर एक अनोखी घटना घटी, जिसने वहाँ मौजूद लोगों को अचंभित कर दिया। एक गाड़ी बनाने वाले दुकान के सामने एक स्कूटी में अचानक सांप दिखाई दिया जिससे वहाँ मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

IMG 20250324 WA0026

लोगों ने तुरंत सांप को बाहर निकालने के लिए पानी डालकर प्रयास किया लेकिन सांप बाहर नहीं निकला। कई प्रयासों के बाद आखिरकार स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने आकर स्कूटी के आगे वाले हिस्से को खोला और सांप को सुरक्षित तरीके से निकाला।इसके बाद, स्नेक रेस्क्यू टीम ने सांप को अपने साथ ले गई और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।