मानगो नगर निगम में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए हुई बैठक…
Jamshedpur news: बीते दिन मंगलवार को मानगो नगर निगम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक सरयू राय के प्रतिनिधियों और नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने भाग लिया। बैठक में सिटी मैनेजर और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।बैठक के दौरान सफाई, कचरा उठाव, स्ट्रीट लाइट और फॉगिंग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई।
उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि कचरा उठाव की व्यवस्था में सुधार किया गया है और अब 36 गाड़ियों के माध्यम से कचरा उठाव किया जाएगा।इसके अलावा, सफाई कर्मियों की कार्य अवधि भी बढ़ाकर आठ घंटे कर दी गई है। फॉगिंग मशीनों की संख्या भी तीन से बढ़ाकर पांच कर दी गई है। स्ट्रीट लाइट और हाइमास्ट लाइट सुधारने के लिए अब पांच टीमें काम करेंगी।उप नगर आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित योजनाओं को चालू किया जाएगा, अन्यथा संबंधित संवेदकों को नोटिस भेजी जाएगी। बैठक में विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संतोष भगत और पिंटू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।