जमशेदपुर के लिए गर्व की बात: उमेश विक्रम बने दुनिया के नंबर वन पैरा शटलर…

खबर को शेयर करें
1000190778

Jamshedpur news: जमशेदपुरवासियों के लिए यह गर्व का पल है जब शहर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी उमेश विक्रम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दुनिया के नंबर वन पैरा शटलर का खिताब हासिल किया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से मंगलवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में उमेश विक्रम ने युगल वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है।

32 वर्षीय उमेश विक्रम टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर में कोच विवेक कुमार की देखरेख में पिछले तीन वर्षों से कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ अभ्यास कर रहे हैं। उनकी मौजूदा डबल्स रैंकिंग 48,265 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर है। भारत के ही सूर्यकांत के साथ संयुक्त रूप से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।हाल ही में 6-11 मई तक दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में उमेश ने डबल्स और सिंगल्स दोनों वर्गों में रजत पदक जीते।

इसके बाद 13-18 मई तक बहरीन में आयोजित चौथी पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सूर्यकांत के साथ डबल्स में रजत पदक और एकल में कांस्य पदक अपने नाम किया।एसएल श्री-3 वर्ग में खेलने वाले उमेश विक्रम की वर्तमान सिंगल्स रैंकिंग तीसरे स्थान पर है।

उनकी निरंतर सफलता को देखते हुए पैरा ओलंपिक में उनसे पदक की प्रबल उम्मीद की जा रही है।