जमशेदपुर के मानगो सुभाष कॉलोनी के पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, धू धू कर जलकर खाक हुआ पंडाल।

जमशेदपुर के मानगो सुभाष कॉलोनी के पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, धू धू कर जलकर खाक हुआ पंडाल। बता दे कि सुभाष कॉलोनी में लगे दुर्गा पूजा पंडाल में बीते रात भीषण आग लग गई जिससे पूरा पंडाल जलकर राख हो गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि करीब 1:30 बजे लोगों को पता चला कि पंडाल में आग लग चुकी है। लोगों ने जल्दी-जल्दी आग बुझाने का प्रयास किया । इतने में ही लोगों ने फायर ब्रिगेड वालों को और उलीडीह थाना और मानगो थाना को सूचित किया और घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों थाना के प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड भी घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने में सफल रही लेकिन तब तक पूरा पंडाल जलकर राख हो चुका था। हालांकि पंडाल में आग लगने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।