दिल्ली के बवाना इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 22 दमकल गाड़ियां मौके पर, इलाके में अफरातफरी…

Azad Reporter desk: दिल्ली के बवाना इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
दमकल विभाग के अनुसार आग इतनी भयावह है कि चारों ओर धुएं का घना गुबार छा गया है जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना बवाना के सेक्टर-4 स्थित ए-31 नंबर फैक्ट्री की बताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और राहत-बचाव कार्य जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे आसपास के क्षेत्र से दूर रहें ताकि राहत कार्य में बाधा न पहुंचे।