तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, यातायात डीएसपी ने पहुंचाया घायल को अस्पताल…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कबीरिया मेमोरियल स्कूल के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद उसी मार्ग से गुजर रहे जमशेदपुर यातायात पुलिस के डीएसपी नीरज ने घायल को देखा और तुरंत मदद के लिए आगे आए। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्होंने घायल का मौके पर प्राथमिक उपचार कराया और फिर अपनी सरकारी गाड़ी से उसे तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया जहां युवक का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक कदमा की ओर से बिष्टुपुर की ओर जा रहा था तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और हादसे को अंजाम दिया।