जमशेदपुर में अस्वाभाविक हालत में मिली युवती, दुष्कर्म की आशंका, पुलिस कर रही जांच…

Jamshedpur news: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह चौक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक युवती को अस्वाभाविक हालत में सड़क किनारे बेसुध अवस्था में देखा। यह घटना पुराने होम्योपैथी सेंटर के पास की बताई जा रही है। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया और मेडिकल जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ अज्ञात युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे सड़क पर फेंककर भाग गए। हालांकि पुलिस अभी मामले की गहन जांच में जुटी है और किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही है और वह आसपास के क्षेत्र में अक्सर घूमती देखी जाती थी।
पुलिस ने कहा है कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और अभी किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी। युवती से पूछताछ की जा रही है लेकिन वह ठीक से अपना पता और जानकारी नहीं दे पा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं। लेकिन इतना तय है कि उसे अर्धनग्न हालत में पाया गया है जो बेहद गंभीर मामला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।