लखनऊ में सजी राजनीति और क्रिकेट की महफिल!!! क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज…

Azad Reporter desk: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई आज समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज के साथ हो रही है। यह इंगेजमेंट लखनऊ के फाइव स्टार होटल ‘द सेंट्रम’ में आयोजित किया गया है जहाँ करीब 300 खास मेहमानों की मौजूदगी है।
सगाई में क्रिकेट और राजनीति की दुनिया के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन इस समारोह में शरीक हो रहे हैं। क्रिकेट जगत से रिंकू के करीबी दोस्त और पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और आर्यन जुयाल पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं।
इस रिंग सेरेमनी के लिए सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। सभी मेहमानों को बारकोड पास जारी किए गए हैं और होटल के चारों ओर पुलिस व प्राइवेट सिक्योरिटी तैनात है।
खाने में सिर्फ वेज लखनवी डिशेज रखी गई हैं। सेंट्रम होटल के शेफ आशीष शाही के अनुसार मेन्यू में मलाई कोफ्ता, कड़ाही पनीर, मंचूरियन, अचारी सिगार रोल और गुलाब की ठंडी खीर जैसी डिशेस शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि रिंकू और प्रिया की मुलाकात करीब एक साल पहले एक साझा मित्र के माध्यम से हुई थी और दोनों ने एक-दूसरे को पसंद करना शुरू किया। इस साल जनवरी में प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने इस रिश्ते की पुष्टि की थी।