जमशेदपुर के हरहरगुट्टू में पतंग उड़ाने के दौरान बिजली के तार से झुलसा बच्चा, हालत नाजुक
Jamshedpur news: जमशेदपुर के हरहरगुट्टू इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बच्चा पतंग उड़ाने के दौरान बिजली के तार से झुलस गया। घटना गुरुवार दोपहर को हुई, जब स्थानीय निवासी साहिल अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था।पतंग उड़ाने के दौरान, साहिल की पतंग पास के ट्रांसफार्मर में फंस गई।
पतंग निकालने के लिए वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, लेकिन तभी उसका संपर्क बिजली के तार से हो गया। तेज करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने साहिल को गंभीर अवस्था में देखा और उसे फौरन टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई। साहिल के परिवार वाले अस्पताल में उसकी देखभाल में जुटे हुए हैं।