कपाली में हुए सड़क हादसे में घायल 24 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान हुई मौत…

खबर को शेयर करें
1000194795

Jamshedpur news: कपाली के ओल्ड TOP चौक पर शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे के आस पास एक सड़क दुर्घटना हुआ। जिसमें एक तेज़ रफ्तार स्प्लेंडर बाइक सवार ने 65 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से 24 वर्षीय बाइक सवार शाहिद अफरीदी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची में इलाज के दौरान शाहिद अफरीदी की मृत्यु हो गई।

शाहिद अफरीदी डंगोडीह, कपाली का रहने वाला था।

आजकल इस तरह के सड़क हादसे आम होते जा रहे हैं लेकिन हर हादसा किसी परिवार का दर्द बन जाता है। लोगों से खास कर नौजवानों से विनम्र अनुरोध है कि गाड़ी हमेशा सावधानी से चलाएं, दिखावे के लिए रफ़ ड्राइविंग से बचें। गाड़ी चलाते वक्त यह ज़रूर देखें कि आपकी वजह से किसी को परेशानी तो नहीं हो रही। क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही किसी की मौत का वजह बन सकता है।