1000211257

चाईबासा में वज्रपात से 9 भेड़ों की मौत, पीड़ित परिवार पर टूटा आर्थिक संकट, मुआवजे की मांग तेज…

खबर को शेयर करें
1000211257

West Singhbhum: मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत स्थित बड़पोस गांव में रविवार रात वज्रपात की चपेट में आकर 9 भेड़ों की मौत हो गई। ये भेड़ें गांव के निवासी शत्रुघ्न महतो की थीं जो अपने घर के बाहर बंधी हुई थीं। अचानक तेज बारिश के साथ गड़गड़ाहट हुई और जोरदार वज्रपात से भेड़ें मौके पर ही मर गईं। इस घटना में 3 भेड़ें किसी तरह बच पाईं, लेकिन 9 की मौत ने परिवार की रोजी-रोटी पर बड़ा असर डाला है।

घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह ढीपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा मौके पर पहुंचे और पीड़ित शत्रुघ्न महतो से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से लिखित रूप में मुआवजे की मांग करने का भरोसा दिलाया और हर संभव सहायता दिलाने की बात कही।

शत्रुघ्न महतो का पूरा परिवार भेड़ पालन पर ही निर्भर है। इन भेड़ों की मौत के बाद उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजे की गुहार लगाई है ताकि परिवार की आजीविका को बचाया जा सके।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत के लेमरे गांव में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां वज्रपात से 12 मवेशियों की मौत हो गई थी। ऐसे मामलों में प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत प्रदान की जाए।

गांववासियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपनी आजीविका फिर से शुरू कर सकें।