जमशेदपुर के मानगो में जलजमाव के बीच डूबे 40 वर्षीय गार्ड संजय वर्मा, हुए मौत के शिकार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में हो रही लगातार बारिश के बीच जलजमाव ने एक परिवार से उसका सदस्य छीन लिया। गुरुवार रात करीब 11 बजे 40 वर्षीय संजय वर्मा अपने घर लौट रहे थे। उनका घर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित चाणक्यपुरी इलाके के बगल में है।

संजय वर्मा मानगो स्थित श्रीनाथ शेखर बिल्डिंग में गार्ड के रूप में तैनात हैं। गुरुवार की रात करीब 11 बजे वे अपने घर की जा रहे थे। वे चाणक्यपुरी की ओर जाने वाले रास्ते से गुजर रहे थे इसी रास्ते में बारिश के कारण जमा पानी को उन्होंने पार करने की कोशिश की लेकिन गहराई का अंदाजा न लगा पाने और आसपास लाइट की कोई व्यवस्था न होने के कारण वे उसी जलजमाव में डूब गए।

स्थानीय लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और फिर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अब सवाल यह उठता है कि जब पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है और झारखंड में सबसे ज़्यादा बारिश जमशेदपुर में दर्ज की जा रही है तो मानगो नगर निगम ने पहले से कोई व्यवस्था क्यों नहीं की?
जब पहले से अलर्ट जारी था तब क्यों जलजमाव वाले इलाकों में लाइट की सुविधा नहीं दी गई?जिस जगह यह हादसा हुआ वहां हादसे के बाद लाइट की व्यवस्था की गई लेकिन अब इसका क्या फायदा जब एक ज़िंदगी खत्म हो चुकी है?
यह पूरी घटना मानगो नगर निगम की लापरवाही और वक्त पर कदम न उठाने का एक कड़वा पर सच्चा उदाहरण है।