धनबाद में नए ग्लोबल स्टैंडर्ड रेलवे स्टेशन और फोरलेन सड़क के लिए 38 रेल आवास होंगे ध्वस्त, 300 करोड़ की योजना अंतिम चरण में…

Jharkhand: धनबाद शहर में रेलवे की एक बड़ी परियोजना को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। धनबाद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने और स्टेशन के सामने रांगाटांड़ चौक तक फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए कुल 38 रेल आवासों को तोड़ा जाएगा। इनमें दो अधिकारी आवास, 24 पत्थरकोठी और 12 टाइप-2 आवास शामिल हैं।
रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने इन आवासों के ध्वस्तीकरण का सर्वे पूरा कर लिया है। पुराने आवासों को तोड़कर जमीन का समतलीकरण किया जाएगा जिससे स्टेशन रोड के पेट्रोल पंप से रांगाटांड़ चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण संभव हो सकेगा। इस नई सड़क के बनते ही मौजूदा स्टेशन रोड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और वह क्षेत्र रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया का हिस्सा बन जाएगा।
रेलवे द्वारा रांगाटांड़ कॉलोनी में 60 नए रेल आवासों का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके तहत दो बहुमंजिला टावर बनाए जाएंगे जिनमें टाइप-2 और टाइप-3 कैटेगरी के क्वार्टर होंगे।
इस परियोजना के तहत सोननगर से अंडाल तक मल्टी ट्रैकिंग योजना के अंतर्गत धनबाद होकर दो नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी। साथ ही धनबाद-चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल मार्ग के लिए मतारी तक एक और नई रेल लाइन प्रस्तावित है। इन तीन नई रेल लाइनों के लिए धनबाद स्टेशन के मौजूदा भवन को आगे शिफ्ट करना होगा।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने धनबाद स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देने की योजना तैयार कर ली है। इस परियोजना पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसमें स्वचलित सीढ़ियां, लिफ्ट और यात्रियों से जुड़ी सभी जरूरी सेवाओं को एक ही परिसर में उपलब्ध कराया जाएगा।
स्टेशन के नए नक्शे और प्लान को अंतिम रूप दिया जा चुका है और जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।