WhatsApp Image 2024 11 09 at 11.29.23 AM 1
|

2nd यासिन उस्ताद हैंडबॉल चैंपियनशिप का JRD कॉम्प्लेक्स में आयोजन, 15 टीमों ने लिया है हिस्सा

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 11 09 at 11.29.22 AM

दो दिवसीय 2nd यासिन उस्ताद हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन जमशेदपुर के JRD SPORTS कॉम्प्लेक्स में किया गया है। इस चैंपियनशिप में पूरे झारखंड के 15 टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें मुख्य रूप से जमशेदपुर, रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, गोड्डा, गुमला, अर्बन सर्विसेज की टीम शामिल है। बता दे कि यह चैंपियनशिप यासीन उस्ताद के याद में आयोजित की गई क्योंकि स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के पितामह के रूप में यासीन उस्ताद ही है उन्होंने इस खेल को जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में एक अलग पहचान दिया है

WhatsApp Image 2024 11 09 at 11.29.23 AM

इस चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू और एक्सीलेंस टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल चौधरी मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया साथ ही उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

WhatsApp Image 2024 11 09 at 11.29.24 AM

इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा

WhatsApp Image 2024 11 09 at 11.29.24 AM 1

जानकारी देते हुए संगठन के लोगों ने बताया कि जनवरी के महीने में JRD स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 53RD सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा