कोल्हान विश्वविद्यालय में यूजी नामांकन के लिए 21,802 छात्रों ने किया आवेदन, 5 जुलाई को आएगी पहली मेधा सूची…

Jharkhand: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। विश्वविद्यालय के अनुसार इस वर्ष कुल 21,802 छात्रों ने आवेदन किया है। पहली मेधा सूची शनिवार 5 जुलाई को जारी की जाएगी जिसके आधार पर कॉलेजों में 14 जुलाई तक नामांकन लिया जाएगा।
छात्र अपने-अपने कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर मेधा सूची में अपना नाम देख सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सभी कॉलेजों में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. ए.के. झा ने बताया कि अगर छात्रों को कोई समस्या आती है तो वे संबंधित कॉलेज के हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते हैं।
इस बार सबसे अधिक 2,821 आवेदन टाटा कॉलेज, चाईबासा को प्राप्त हुए हैं। वहीं सबसे कम सिर्फ 6 आवेदन एजेके कॉलेज, चाकुलिया को मिले हैं।
कोल्हान विश्वविद्यालय यूजी नामांकन 2025 की प्रमुख तिथियाँ—
प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन: 5 जुलाई
प्रथम सूची से नामांकन: 5 जुलाई से 14 जुलाई तक
द्वितीय सूची का प्रकाशन: 15 जुलाई
द्वितीय सूची से नामांकन: 15 जुलाई से 19 जुलाई तक
तृतीय सूची का प्रकाशन: 21 जुलाई
तृतीय सूची से नामांकन: 21 जुलाई से 24 जुलाई तक
कक्षा प्रारंभ होने की तिथि: 25 जुलाई
इस वर्ष कोल्हान यूनिवर्सिटी के तहत कॉलेजों में छात्रों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली है। अब सभी की नजरें पहली मेधा सूची पर टिकी हैं जो 5 जुलाई को जारी होगी।