18 साल का इंतज़ार खत्म!!! आखिरकार RCB ने जीता IPL 2025 का खिताब,भावुक हुए कोहली…

खबर को शेयर करें
1000194591

Azad Reporter desk: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वो हुआ जिसका इंतज़ार करोड़ों फैंस ने 18 साल तक किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी जीत ली।RCB की इस ऐतिहासिक जीत में उनके गेंदबाज़ों ने अहम भूमिका निभाई।

190 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की टीम दबाव में थी।हालांकि प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस ने कुछ संघर्ष किया और शशांक सिंह ने डटे रहने की पूरी कोशिश की लेकिन RCB की सधी हुई गेंदबाज़ी के आगे कोई टिक नहीं सका।इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाज़ी का मौका दिया।

1000194592

फिल सॉल्ट जल्दी आउट हो गए लेकिन मयंक अग्रवाल (24) और विराट कोहली (43) ने पारी को मजबूती दी। कप्तान रजत पाटीदार (26) ने कोहली के साथ 40 रनों की साझेदारी की। 10 ओवर तक RCB का स्कोर 87/2 था लेकिन इसके बाद रन गति में थोड़ी गिरावट आई। 131 के स्कोर पर कोहली आउट हुए और तभी लगा कि RCB फिसल सकती है। लेकिन लिविंगस्टोन (25) और जितेश शर्मा (24) ने महज़ दो ओवर में 36 रन जोड़कर मैच की रफ्तार पलट दी। अंत में रोमारियो शेफर्ड (17 रन, 9 गेंद) ने बड़ी हिट्स लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर 190 रन तक पहुँचाया।

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट गिराए लेकिन उनकी मेहनत टीम के लिए नाकाफी साबित हुई।RCB ने हर ओवर में दबाव बनाते हुए पंजाब के बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। आखिरी ओवर तक टिका रोमांच और आखिरी गेंद के बाद पूरा हुआ 18 साल का सपना जीत की गूंज स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक छा गई।