WhatsApp Image 2025 01 04 at 5.19.32 PM
|

मानगो हिल व्यू कॉलोनी के लिए अभिशाप साबित होगा MGM अस्पताल में किए जा रहे 16 डीप बोरिंग: विकास सिंह

खबर को शेयर करें

मानगो स्थित एमजीएम कॉलेज परिसर में बने नए एमजीएम अस्पताल के भवन में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 16 डीप बोरिंग किए जा रहे हैं, लेकिन यह काम मानगो हिल व्यू कॉलोनी और आसपास के इलाकों के लिए अभिशाप साबित हो सकता है। पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं और विभाग से पुनः विचार करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भरोसे में लेकर बिना पानी की व्यवस्था किए हुए अस्पताल का उद्घाटन कराया था, केवल अपने नाम का शिलापट्ट लगाने के उद्देश्य से। उन्होंने कहा कि अस्पताल का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए पर्याप्त पानी की आवश्यकता होगी, और इसी कारण से आनन-फानन में 16 डीप बोरिंग कराए जा रहे हैं। विकास सिंह ने यह भी कहा कि पूरा मानगो पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहा है, खासकर हिल व्यू कॉलोनी और आसपास के इलाकों में। यहां के लोग घरेलू उपयोग के लिए चापाकल पर निर्भर हैं, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जलापूर्ति की जा रही पानी की आपूर्ति भी अपर्याप्त है। अगर अस्पताल में 16 डीप बोरिंग से पानी निकाला गया, तो यह पूरे इलाके के भूजल स्तर को घटा देगा और स्थानीय लोग पानी के लिए तरसेंगे। विकास सिंह ने बताया कि अस्पताल के निर्माण के लिए सरकार ने जो इकरारनामा किया था, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि अस्पताल के संचालन के लिए भूजल का उपयोग नहीं करना है, लेकिन विभाग इसके विपरीत काम कर रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने विधायक और सांसद से जनहित में इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने की अपील की है।