IMG 20240128 WA0077

Jamshedpur:- The Morning Bells International School के वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रहे मौजूद।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur :- मानगो के द मॉर्निंगबेल्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेलकूद का आयोजन जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार 28 जनवरी को आयोजित किया गया।

IMG 20240128 WA0076

इस खेल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील खेल प्रबंधन के सदस्य फिरोज खान, समाजसेवी तनवीर नवाब और मोहम्मद फैयाज मुख्य रूप से मौजूद थे।

वार्षिक खेलकूद समारोह में स्कूल में पढ़ रहे हैं सभी बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने अंदर छुपे प्रतिभा को दिखाया।

IMG 20240128 WA0078

इस खेलकूद कार्यक्रम में बच्चों के अलावा पेरेंट्स के लिए भी इवेंट कराए गए थे स्कूल प्रबंधक द्वारा बताया गया की बच्चों के अभिभावक खासकर मां को खेल के प्रति जागरूक एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हे भी खेल के क्षेत्र में उतराने की कोशिश की गई और उन्हें भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिंदगी के हर मोड़ में मजबूती के साथ खड़े रहने और कभी नहीं हिम्मत हारने के मकसद के तहत मैदान में दौड लगाई गई।

स्कूल के डायरेक्टर श्री तनवीर अहसन ने कहा की खेलकूद स्कूल के पाठ्यक्रम का अनिवार्य अंग होता है। खेलकूद छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में योगदान करता है।इस वार्षिक खेलकूद के आयोजन से छात्रों को जो खेल पसंद है, उसे सीखने का अवसर मिलता है। छात्रों की मदद के लिए खेल-प्रशिक्षक होते हैं। शैक्षिक सत्र के अंत में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं। आज के आयोजित इस खेलकूद कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया है।खेलकूद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बन्ना गुप्ता के हाथों मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया

ज्ञात हो की शिक्षा के क्षेत्र में जमशेदपुर के मानगो इलाके में मॉर्निंगबेल्स इंटरनेशनल स्कूल एक अलग पहचान बना चुकी है।स्कूल का सीनियर विंग बागान शाही रोड नंबर 7 में है तो वहीं जूनियर विंग ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 19 में स्थित है।

IMG 20240128 WA0075