Jamshedpur:- The Morning Bells International School के वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रहे मौजूद।
Jamshedpur :- मानगो के द मॉर्निंगबेल्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेलकूद का आयोजन जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार 28 जनवरी को आयोजित किया गया।

इस खेल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील खेल प्रबंधन के सदस्य फिरोज खान, समाजसेवी तनवीर नवाब और मोहम्मद फैयाज मुख्य रूप से मौजूद थे।
वार्षिक खेलकूद समारोह में स्कूल में पढ़ रहे हैं सभी बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने अंदर छुपे प्रतिभा को दिखाया।

इस खेलकूद कार्यक्रम में बच्चों के अलावा पेरेंट्स के लिए भी इवेंट कराए गए थे स्कूल प्रबंधक द्वारा बताया गया की बच्चों के अभिभावक खासकर मां को खेल के प्रति जागरूक एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हे भी खेल के क्षेत्र में उतराने की कोशिश की गई और उन्हें भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिंदगी के हर मोड़ में मजबूती के साथ खड़े रहने और कभी नहीं हिम्मत हारने के मकसद के तहत मैदान में दौड लगाई गई।
स्कूल के डायरेक्टर श्री तनवीर अहसन ने कहा की खेलकूद स्कूल के पाठ्यक्रम का अनिवार्य अंग होता है। खेलकूद छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में योगदान करता है।इस वार्षिक खेलकूद के आयोजन से छात्रों को जो खेल पसंद है, उसे सीखने का अवसर मिलता है। छात्रों की मदद के लिए खेल-प्रशिक्षक होते हैं। शैक्षिक सत्र के अंत में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं। आज के आयोजित इस खेलकूद कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया है।खेलकूद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बन्ना गुप्ता के हाथों मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया
ज्ञात हो की शिक्षा के क्षेत्र में जमशेदपुर के मानगो इलाके में मॉर्निंगबेल्स इंटरनेशनल स्कूल एक अलग पहचान बना चुकी है।स्कूल का सीनियर विंग बागान शाही रोड नंबर 7 में है तो वहीं जूनियर विंग ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 19 में स्थित है।
