Jamshedpur: 15th Annual Day Celebrated At Hind ITI Mango
रोड नंबर 17 स्तिथ हिन्द आईटीआई में 15वा वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर किया गया सम्मानित।
आज जवाहर नगर रोड़ नंबर 17 निशा अपार्टमेंट स्तिथ हिन्द आईटीआई में 15वा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें अतिथि के रूप में समाज से जुड़ी पूर्भी घोष, सीए दीपक कुमार, मुख्तार खान, मंजर अमीन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे वहीँ इन सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता और शौल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में यहाँ के छात्रों ने अपने अंदर छुपे हुए प्रतिभाओं को दिखाया और केक काटकर खुशियाँ बाँटी, वहीँ हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया कि इस इंस्टिट्यूट ने बच्चों को तराशने में पूरा 15 साल मुकम्मल कर लिया है और आज यहाँ से पढ़े बच्चे देश विदेश में काम कर पैसा और नाम कमा रहे है, अब ज़माना टेक्निकल का है अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट आ गय है । इस इंस्टीट्यूट में उसी के माध्यम से बच्चों को टेक्निकल करा कर इंडिया से बाहर विदेशो में प्लेसमेंट कराया जा रहा है, आज के इस कार्यक्रम में उन छात्रों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर प्लेसमेंट पाया है।
साथ ही डॉ ताहिर हुसैन द्वारा यह भी बताया गया कि यहाँ पढ़ने वाले सभी बच्चों में से 95 परसेंट को प्लेसमेंट मिल जाता हैँ।