IMG 20240218 WA0040

Jamshedpur News:-हेल्प एजुकेशन ट्रस्ट संस्था द्वारा संचालित मुफ्त कोचिंग का वार्षिक समापन

खबर को शेयर करें

Help Education Trust द्वारा संचालित मुफ्त कोचिंग और काउंसलिंग प्रोग्राम का वार्षिक समापन ज़ाकिर नगर के मदीनातुल उलूम अकादमी में किया गया।

IMG 20240218 WA0041


संस्था द्वारा संचालित कोचिंग क्लास में स्वैच्छिक रूप से पढ़ाने वाले अल्काबीर पॉलीटेक्निक के सारे प्रोफेसर साजिद इकबाल, इरफ़ान मुमताज़, अब्दुल रहमान, मुमताज़ रिज़वी, इरफानुल हक़ अंसारी, फैजान मुस्ताक अंसारी, मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन अंसारी, तौसीफ़ अहमद, महिला शिक्षिका सना अंजुम और समी अहमद ख़ान को उत्कृष्ट शिक्षक अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

IMG 20240218 WA0039


साथ ही संस्था द्वारा चलाए जा रहे मानगो छेत्र के सारे स्कूलों से चैनित आठवीं कक्षा के लिए कोचिंग क्लास में अच्छा करने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें हाईएस्ट अटेंडेंस में बालक श्रेणी में राष्ट्रपिता गांधी मिडिल स्कूल के अब्दुल हई को और बालिका श्रेणी में कबीर मैमोरियल हाई स्कूल की छात्रा सबरीन परवीन को अवार्ड दिया गया साथ में कोचिंग कक्षा में टॉप थ्री में आने वाले बालक और बालिका अलग अलग श्रेणी में छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
एम ओ अकादमी के फाउंडर मेंबर जामी उस्मानी साहब ने बच्चों को जीवन में एक लक्ष्य स्थापित कर उसको पाने का मूल मंत्र दिया।
इनके इलावा संस्था के महामंत्री इरफ़ान तारिक़ द्वारा सेक्रेट्री रिपोर्ट में संस्था द्वारा किए जारहे और किए गए अनेक कार्य को बताया गया।
इनके इलावा संस्था के अध्यक्ष मिन्हाजुद्दीन, समी अहमद ख़ान, मोहम्मद साजिद इक़बाल, ज़हीरउद्दीन, लाइकुर रहमान और तमन्ना मलिक द्वारा छात्र छात्राओं को अनेक मूल्यवान बातों से अवगत कराया और आगे भविष्य में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनेक टिप्स दिए। प्रोग्राम का सकुशल संचालन मुजफ्फर हुसैन ने किया।
प्रोग्राम में एम ओ अकादमी के संस्थापक मेंबर जामी उस्मानी, गणमान्य मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम ख़ान, संस्था के अध्यक्ष मिन्हाजुद्दीन, महामंत्री इरफ़ान तारिक़, कोषाध्यक्ष साजिद इक़बाल, सहायक सचिव मुजफ्फर हुसैन, लयेकुर रहमान, तमन्ना मलिक, जहीरूद्दीन, समी अहमद ख़ान, अल्काबिर पॉलीटेक्निक के सारे प्रोफेसर, मानगो छेत्र के सारे स्कूलों के प्राचार्य, छात्र छात्रा और अभिवावक उपस्थित रहे।