Screenshot 20240205 134222 Gallery

Graduate College Admit Card Issue:- कल से है 12वीं की परीक्षा अब तक नहीं आया एडमिट कार्ड, ग्रैजुएट कॉलेज की आठ छात्राएं पहुंची उपायुक्त कार्यालय, कहा हमारा एक साल बर्बाद होने से बचा लीजिए।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Graduate College:- आज ग्रेजुएट कॉलेज की कुल आठ छात्राएं उपायुक्त कार्यालय पहुंची और उनसे मुलाकात कर महाविद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड नहीं निर्गत करने के मामले से अवगत कराया छात्राओं का कहना है कि हम लोगों ने समय से अपना फार्म तथा परीक्षा शुल्क जमा किया था लेकिन कॉलेज की गलती से हमारा 1 साल बर्बाद होने को है।

छात्रों ने कॉलेज के ऊपर इल्जाम लगाते हुए कहा है कि कॉलेज की गलती की वजह से एडमिट कार्ड निर्गत नहीं हुआ जिस कारण अब तक उनका एडमिट कार्ड नहीं आया है और कल से एग्जाम शुरू होने वाला है।

छात्राओं ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि हमारा 1 वर्ष बर्बाद होने से बचा ले हमारा भविष्य आपके हाथों में है