20240609 122358 scaled
|

Felicitation Ceremony At Daarain Academy Kapali

खबर को शेयर करें

हाफिज बन रहे बच्चों ने दुनवायी तालीम में भी लहराया परचम, दारैन एकेडमी ने हासिल की अपनी पहली सफलता।

VideoCapture 20240610 002159

कपाली के अनसार नगर डेमडूबी स्थित दारैन अकादमी ने अपनी पहली सफलता हासिल की है दरसल दारैन एकेडमी एक ऐसी शैक्षणिक संस्थान है जहां 5 सालों के अंदर बच्चों को हाफिज ए कुरान एवं मैट्रिक की शिक्षा दी जाती है। साथी यूपीएससी मेडिकल और इंजीनियरिंग की रहनुमाई की जाती है

VideoCapture 20240610 013109

आज इस एकेडमी में बच्चों को हौसला अफजाई करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था दरअसल इस संस्थान में झारखंड बोर्ड से कक्षा 8 में विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है जिन्हे मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर आज प्रोत्साहित किया गया। इस संस्थान के चार बच्चों ने आठवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा दी थी जिसमें चारों बच्चों ने 80% अंक और उससे ज्यादा हासिल किया है जिसमें शीर्ष पर नेपाल से आए मोहम्मद अतीक मंसूरी रहे उन्होंने 91% अंक हासिल किया है। वहीं लुधियाना के मोहम्मद फरहान 86 प्रतिशत अंक शाकिब अंसारी दुमका के 84 प्रतिशत अंक और कोलकाता बंगाल से आए मोहम्मद आशिक ने 80% अंक हासिल किया।

VideoCapture 20240610 013105

आज के इस सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हनफिया स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद ताहिर, डॉक्टर अफरोज , मास्टर अतालिक, मास्टर जफर, हाफिज असरार एवं डॉक्टर महफूज मौजूद थे।