Home / शिक्षा / शिक्षा Chaibasa Musarrat: चाईबासा की मुसर्रत ने यूजीसी नेट परीक्षा में मारी बाजी। Published byazadreporter.in January 24, 2024 खबर को शेयर करेंChaibasa : चाईबासा बड़ी बाजार की रहने वाली शायदा मुसर्रत ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अब मुसर्रत असिस्टेंट प्रोफेसर बनेगी। मुशर्रफ के पिता का नाम मोहम्मद रब्बानी है और वह एक कंपाउंडर है