IMG 20240427 WA0038

Awareness Program On Career Opportunities In Indian Airforce At Alkabir Polytechnic College Kapali

खबर को शेयर करें

अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज में भारतीय वायुसेना में संभावनाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अल-कबीर पॉलिटेक्निक, कपाली में दिनांक 27.04.2024 को मध्याहन में वि‌द्यार्थियों की वायुसेना में संभावनाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 10, एयरमैन सलेक्शन सेंटर, एयरफोर्स स्टेशन बिहटा, बिहार के अती अधिकारी श्री विनेट रेड्डी प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे और उन्होंने वि‌द्यार्थियों के साथ भारतीय वायुसेना के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों की विस्तार पूर्वक चर्चा की।

IMG 20240427 WA0039

कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्री विलैट रेड्डी का स्वागत किया। अपने वक्तव में श्री रेड्डी ने रोचक जानकारियों और प्रश्नों के माध्यम से वि‌द्यार्थियों की जिजामा को दूर कर वायुसेना के बीर वीरांगनाओं की बहादुरी से अवगत कराया।

हमारे देश के 14 एयरमैन सलेक्शन सेंटर में से एक बिहटा सेंटर दवारा आयोजित किए जाने वाले अग्निवीरवायु पद पर नियुक्ति के संबंध में संपूर्ण जानकारी देकर वि‌द्यार्थियों को देश की मुरक्षा में जुड़ने का आव्हान किया।

सायक आक्का और वायुसेना में अपना योगदान देने वाली प्रथम महिला अग्नि चतुर्वेदी समेत कई जाबांजी के बारे में बताकर श्री रेड्‌डी ने विद्यार्थियों को देशहित में हौसले बुलंद करने की नसीहत दी।

इस जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के अंतिम व द‌वितीय वर्ष के छात्र अाएँ शामिल हुए। प्राचार्य श्री बारिस सरजा इमाम ने अपने संबोधन में वि‌द्यार्थियों को अनुशासित जीवन के महत्वा को समझाने और अपनाने पर बल दिया। उन्होंने अपने बकास में वि‌द्यार्थियों को बड़े उदाहरण देकर प्रोत्साहित किया और हमेशा आगे बढ़ते रहने की सीख दी।