गणतंत्र दिवस के मौके पर अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट का हुआ विमोचन
अल- कबीर पॉलिटेक्निक, कपाली, मानगो जमशेदपुर के प्रांगण में दिनांक 26 जनवरी 2024 को प्रातः 9:30 बजे गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ माननीय डॉक्टर मोहम्मद सलीम, अध्यक्ष, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट, श्री रशीद अख्तर ट्रस्टी सदस्य जियाउल मोबिन अंसारी एवं सैयद शमीम अहमद मदनी एवं प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने संयुक्त रूप से झंडा तोलन के साथ किया।
गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सबके समक्ष प्रस्तुत करते हुए किया गया जिसे सभा में उपस्थित गणमान्य सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने दोहराया। यह संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक स्वतंत्र प्रभुसत्ता संपन्न समाजवादी लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। यह गणराज्य भारत के संविधान के अनुसार शासित है जिस संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को ग्रहण किया गया तथा जो 26 जनवरी 1950 को प्रवृत्त हुआ। कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी की छात्रा महिमा कुमारी ने हिंदी में हमारा संविधान विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। इसी विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा सूफियानाज ने अंग्रेजी में अपना भाषण पेश किया इसी विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा अनम यूसुफ ने उर्दू में अपने बुलंद तकरीर से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
संस्थान के प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने अपने अभिभाषण में संविधान में निहित हमारे कर्तव्यों एवम अधिकारों की चर्चा की। इस अवसर पर संस्थान की वार्षिक पत्रिका कैनवस 2023-24 का विमोचन संस्थान के गणमान्य सदस्यों, वार्षिक पत्रिका के संपादकीय दल के सदस्यों के द्वारा किया गया। कैनवस पत्रिका संस्थान की वार्षिक गतिविधियों का विवरण देने के साथ-साथ संस्थान की प्रतिभाओं को उजागर करने का उचित माध्यम है। इसी अवसर पर संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.akp.ac.in का विमोचन किया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अल्ताफ अहमद, प्रभारी, रसायन विभाग ने किया तथा समापन श्री मोहम्मद यासीन संस्थान के कर्मचारी प्रतिनिधि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में मकसूद आलम, हसीबुल हक, चंदना शर्मा, मेहनाज आफरीन, अमजद अली, सुल्तान आलम अंसारी के साथ साथ सभी का सहयोग रहा।