Al Kabir Polytechnic College News:- अल-कबीर पॉलिटेक्निक में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन
अल-कबीर पॉलिटेक्निक के सभागार में आज़शनिवार को इंस्टिट्यूट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आसपास के कई स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। अर्श इंटरनेशनल स्कूल, एम ओ एकेडमी, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल, कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल एवं मदर्स होम पब्लिक स्कूल के 42 शिक्षकों के साथ-साथ संस्थान के भी कई शिक्षकों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और शिक्षकों की क्षमता का निर्धारण और उत्थान विषय पर परिचर्चा की। इस कार्यक्रम में फाउंडर ट्रस्टी सैयद शमीम अहमद मदनी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पी वीणाशीला राव ने स्वागत भाषण से किया। कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री जियाउल मोबीन अंसारी ने संस्थान की स्थापना एवं अभी तक की रोचक यात्रा के बारे में जानकारी दी। श्रीमती चंदना शर्मा ने पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से संस्थान में आयोजित किए जाने वाले सह-शैक्षणिक क्रियाकलापों की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान वारिस सरवर इमाम, प्राचार्य, अल-कबीर पॉलिटेक्निक ने शिक्षकों को संबोधित किया। शिक्षण एवं शिक्षक की मौजूदा वस्तुस्थिति पर बात करते हुए इसमें कैसे सुधार किया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा की। अपने वक्तव्य में उन्होंने सबसे पहले Communication Skill की बात की क्योंकि शिक्षक, स्वयं संचार का एक सुदृढ़ माध्यम है। शिक्षण के जरिए हम देश की बुनियाद तैयार करते हैं और आगे जाकर यही Human Resource बनकर देश की रूपरेखा तैयार करते हैं। प्राचार्य ने यह बताया कि हमें किस तरीके से अपनी प्राथमिकता तैयार करनी है, शिक्षक को कैसे विद्यार्थियों के साथ में जुड़ाव पैदा करना है, हमें बच्चों के पालन-पोषण के तरीकों में किस तरह के बदलाव लाने हैं। उन्होंने शिक्षक को चुंबक की भांति अपना व्यक्तित्व तैयार करने को कहा ताकि विद्यार्थी अपने पठन-पाठन से स्वयं ही जुड़ने लगे। हमें शिक्षण के दौरान सही शब्द, सही व्याकरण, सही वर्तनी, सही उच्चारण, सही वक्त, सही दृष्टिकोण और उचित अभिव्यक्ति का प्रयोग करना चाहिए। हमें अपने कार्यों से उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। एक शिक्षक स्वयं में सक्षम हो, निपुण हो, मिलनसार हो और जानकार हो यह आज के वक्त की जरूरत है। उन्होंने कई उदाहरण और स्लोगन के माध्यम से सभी आगंतुकों का ध्यान खींचा।

इस कार्यक्रम में गूगल-फॉर्म के माध्यम से शिक्षण और शिक्षक से संबंधित सर्वे किया गया और उस सर्वे के उपरांत उसके उत्तरों पर चर्चा की गई। सभी शिक्षकों ने अल-कबीर पॉलिटेक्निक का भ्रमण किया और इसके विभिन्न विभागों और मशीनरी को देखा। कार्यक्रम के दूसरे भाग में सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे और शिक्षण से संबंधित अलग-अलग बिन्दुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री मकसूद आलम, श्री हसीबुल हक़ अंसारी, श्री मोहम्मद इब्राहीम, श्री अमजद अली अंसारी, श्री मोहम्मद सईद, श्री सुल्तान आलम अंसारी, श्री जियाउर रहमान अंसारी एवं मोहम्मद हम्माद की प्रमुख भूमिका रही। ।