68th BPSC Result: बीपीएससी परीक्षा पास कर अखिलेश ने किया जमशेदपुर का नाम रोशन।
Jamshedpur: बागबेड़ा हरहरगट्टू प्रेम कुंज के रहने वाले क्रांति कुमार के पुत्र अखिलेश कुमार ने 68th बीपीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट अंक ला कर पूरे शहर जमशेदपुर का नाम रौशन किया है। उनका चयन सहायक अंकेक्षक अधिकारी के रूप में हुआ है। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गार्जियन अभय झा एवं धर्म पत्नी निवेदिता राज को दिया है। निवेदिता राज टाटानगर में लोको पायलट के पद पर कार्यत है
