images 35
|

Jamshedpur News : जमशेदपुर और सरायकेला में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों का Transfer : DIG को सूची तैयार करने का आदेश

खबर को शेयर करें

झारखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) ने कोल्हान रेंज के DIG को आदेश दिया है कि वे जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिलों में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करें। यह निर्णय चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) जिले में पुलिस बल की कमी को देखते हुए लिया गया है।

हाल ही में चाईबासा दौरे के दौरान DGP ने पाया कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल की अनुपस्थिति के कारण उग्रवाद विरोधी अभियानों में कठिनाई हो रही है। वहीं, जमशेदपुर और सरायकेला जिलों में ऐसे कई पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो 8 वर्षों से अधिक समय से वहीं कार्यरत हैं।

DIG को निर्देश दिया गया है कि वे जमशेदपुर और सरायकेला जिलों में तैनात उन पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करें, जिनका कार्यकाल 8 साल से अधिक हो चुका है। हालांकि, उन पुलिसकर्मियों को सूची से बाहर रखा जाएगा, जो पहले चाईबासा जिले में कार्य कर चुके हैं।

इन पुलिसकर्मियों को उग्रवाद उन्मूलन अभियान के तहत चाईबासा जिले में भेजा जाएगा। इस सूची को तैयार कर अगले चार दिनों में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

#JharkhandPolice #Transfer #Naksalwad #Kolhan #Jamshedpur #Saraikela #Chaibasa