कर्जा लेकर ईद के मौके पर लगाई दुकान, हज़ारों रुपये का हुआ नुक्सान…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के आज़ाद नगर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आज़ादनगर रोड नंबर 2 पर स्थित इंडियन बेकरी के ओपोजिट में गरीब परिवार ने एक छोटी सी दुकान लगाई जिसमें की लुंगी और गंजे बिक रहे थे। ये दुकान कर्जा लेकर लगाया गया था। उम्मीदें थी कि अच्छी कमाई होगी तो ईद अच्छे से मनाएँगे।
लेकिन बीतें दिन यानी की सोमवार की शाम को दुकान पर जब दो बेटे बैठे हुए रहते हैं तभी एक शख्स आता है उनसे 31 पीस लुंगी लेता है और बिल 9700 का बना हुआ था। जिसके बाद वो कहता है कि तुम मेरे साथ आज़ाद नगर स्थित भारत मेडिकल तक चलो मैं वहाँ पैसे दे दूँगा जो कि थोड़ी ही दूरी पर था।वो साथ जाता है जहाँ वो कहता है कि मुझे 1 पीस और लुंगी ला के दे दो। फिर तुम चले जाना, मैं पैसे तुम्हें यहीं दे दूँगा। जैसे ही लड़का लुंगी लाने जाता है वो लूंगी का थैला लेकर फरार हो जाता है।

यह सारा ही घटनाक्रम भारत मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।इस घटना ने गरीब परिवार की ईद की उम्मीदों को तोड़ दिया है।