IMG 20240928 WA0043
| |

जेएसएससी की परीक्षा देने गए युवक के बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ, पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद

खबर को शेयर करें
IMG 20240928 WA0045

विगत 22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा देने गए जमशेदपुर सिदगोड़ा में भाड़े पर रहने वाले अमरजीत साव अपने बाइक से बिस्तुपुर सेंट मेरी हिंदी उच्च विध्यालय गए थे।

IMG 20240928 WA0036

उन्होंने अपनी बाइक को स्कूल के गेट के सामने पार्क किया था जब परीक्षा देकर वापस वह बाहर आए तो देखा उनकी गाड़ी वहां नहीं है आसपास बहुत देर उन्होंने बाइक की खोज़बीन की नही मिलने पर पास में लगे सीसीटीवी को जब खंगाला गया तो देखा गया कि दो युवक एक बाइक में सवार होकर आते हैं और मौका पाकर उनके काले रंग स्प्लेंडर बाइक संख्या JH05CX4805 को वहां से लेकर फरार हो जाते हैं।

IMG 20240928 WA0034

यह चोरी का पूरा वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुका है लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक यह लोग पुलिस के गिरफ्त से बाहर है गाड़ी मालिक अमरजीत साव ने आप लोगों से गुजारिश की है कि अगर आप इस युवक को पहचानते हैं तो इसकी सूचना बिष्टुपुर थाना पुलिस को दें।