जेएसएससी की परीक्षा देने गए युवक के बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ, पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद

विगत 22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा देने गए जमशेदपुर सिदगोड़ा में भाड़े पर रहने वाले अमरजीत साव अपने बाइक से बिस्तुपुर सेंट मेरी हिंदी उच्च विध्यालय गए थे।

उन्होंने अपनी बाइक को स्कूल के गेट के सामने पार्क किया था जब परीक्षा देकर वापस वह बाहर आए तो देखा उनकी गाड़ी वहां नहीं है आसपास बहुत देर उन्होंने बाइक की खोज़बीन की नही मिलने पर पास में लगे सीसीटीवी को जब खंगाला गया तो देखा गया कि दो युवक एक बाइक में सवार होकर आते हैं और मौका पाकर उनके काले रंग स्प्लेंडर बाइक संख्या JH05CX4805 को वहां से लेकर फरार हो जाते हैं।

यह चोरी का पूरा वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुका है लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक यह लोग पुलिस के गिरफ्त से बाहर है गाड़ी मालिक अमरजीत साव ने आप लोगों से गुजारिश की है कि अगर आप इस युवक को पहचानते हैं तो इसकी सूचना बिष्टुपुर थाना पुलिस को दें।