20240725 110550 scaled
|

कल हुई थी कपाली में चोरी, आज चोरी किया गया सामान हुआ बरामद, चोर अब भी कपाली पुलीस के गिरफ्त से बाहर।

खबर को शेयर करें

Kapali: कपाली ओ पी अंतर्गत 24 जुलाई को ज़ारा फैशन में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था वहीँ आज 25 जुलाई को कपाली ओ पी पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा पास के ही मकान में जब जांच किया गया तो चोरी किया गया इन्वेर्टर बैटरी, कपड़ा और अन्य सामान बरामद किया गया।

20240725 110539

इस सम्बन्ध में पास के दुकान मालिक सफ़दर अली द्वारा बताया गया कि जिस घर से सामान बरामद किया गया है उस घर से पहले भी किसी और दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया था और आरोपी जेल भी गया था

20240725 110557

वहीँ कपाली ओ पी के पुलिस बसीर खान द्वारा बताया गया कि अभी फिलहाल घर से चोरी का सामान बरामद किया गया है जल्द ही अपराधी को भी पकड़ लिया जाएगा।