कल हुई थी कपाली में चोरी, आज चोरी किया गया सामान हुआ बरामद, चोर अब भी कपाली पुलीस के गिरफ्त से बाहर।
Kapali: कपाली ओ पी अंतर्गत 24 जुलाई को ज़ारा फैशन में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था वहीँ आज 25 जुलाई को कपाली ओ पी पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा पास के ही मकान में जब जांच किया गया तो चोरी किया गया इन्वेर्टर बैटरी, कपड़ा और अन्य सामान बरामद किया गया।

इस सम्बन्ध में पास के दुकान मालिक सफ़दर अली द्वारा बताया गया कि जिस घर से सामान बरामद किया गया है उस घर से पहले भी किसी और दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया था और आरोपी जेल भी गया था

वहीँ कपाली ओ पी के पुलिस बसीर खान द्वारा बताया गया कि अभी फिलहाल घर से चोरी का सामान बरामद किया गया है जल्द ही अपराधी को भी पकड़ लिया जाएगा।