WhatsApp Image 2024 11 10 at 3.35.42 PM
| |

चुनाव के दौरान अवैध शराब बेचने की थी प्लानिंग, जमशेदपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 11 10 at 3.35.42 PM 1

जमशेदपुर में अवैध नकली शराब कारोबार के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण छापेमारी में पुलिस ने कमलपुर थाना क्षेत्र के राखडीह बॉर्डर के पास एक टेम्पो से 13 पेटी “BLACK HORSE” ब्रांड की कुल 156 बोतलें बरामद कीं है

यह शराब अवैध रूप से विधानसभा चुनाव के दौरान बेचने की तैयारी में थी। पुलिस ने इसे जप्त कर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में छापेमारी दल ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शक्ति साव और बापी पंडा शामिल हैं, जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस छापेमारी से चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में सफलता मिली है।