Jamshedpur School News:- स्कूल से चोरी करते हुए शख्स को संचालक ने पकड़ा, भागने के क्रम में हुआ घायल।
Jamshedpur Theft News :- आज गुरुवार अहले सुबह जमशेदपुर के सिदगोड़ा एसडीएसएम स्कूल के संचालक ने एक युवक को चोरी करते हुए पकड़ा । जानकारी देते हुए स्कूल संचालक ने बताया कि आज सुबह 6:00 बजे स्कूल परिसर में तीन चोर घुसे थे। सभी तीसरी मंजिल पर ऐसी का पाइप चोरी कर रहे थे जैसे ही उनकी नजर पड़ी तो चोर भागने लगे जिनमें से एक युवक को रंगे हाथों उन्होंने पकड़ लिया। पकड़ ने आए युवक का नाम कार्तिक सरदार है और वह सीतारामडेरा के कल्याण नगर होम पाइप का रहने वाला है वहीं दो अन्य युवक मौके से फरार होने में कामयाब हुए। भागने के क्रम में कार्तिक सरदार भी पाइप से नीचे गिर गया जिस कारण उसे चोट लगी है कार्तिक को पकड़ने के बाद स्कूल संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस कार्तिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

